सारा अली खान ने इस अंदाज में शेयर की Photo, बोलीं- लगता है फिर से घर में रहना पड़ेगा...

 


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के बीच करती हैं. हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह काफी कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उन्होंने सफेद रंग का टॉप और नीले रंग का शॉर्ट पहना है. जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर साझा करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि हमें एक बार फिर से घर पर रहना पड़ेगा, लेकिन अब यह घर में बदलाव का समय है, चिंता न करें, मुझे आपके लिए कुछ मिल गया है, जो हर दिन आपको बिलकुल नया महसूस कराएगा. आपको चिंता नहीं है, आपको फंसा हुआ महसूस नहीं करना है. बस चुंबक के साथ अपनी जगह बदले'. इस तस्वीर के साथ वह चुंबक के लिए एक विज्ञापन कर रही हैं. चुंबक एक होम डेकॉर की साइट है, जिसके लिए सारा अकसर विज्ञापन करती हैं.

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments