नरेंद्र देवांगन ने मंगलवार से कोहड़िया में धुआंधार प्रचार प्रारंभ किया

 




कोरबा, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन ने मंगलवार से कोहड़िया में धुआंधार प्रचार प्रारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के लिए जनता से समर्थन मांगा। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी देवांगन ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने आम जनता का हक छीन लिया था। भाजपा की विष्णु देव सरकार ने महापौर का चुनाव सीधी माध्यम से कराने का हक़ वापस दिलाया। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस ने कमीशन खाने के लिए बीते 10 साल में कोरबा नगर निगम को खोखला और शहर को विकास से दूर रखने का कार्य किया। देवांगन ने कहा की विष्णुदेव की सरकार और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के अगुवाई में विकास कार्य अब होने लगा है कोरबा में भाजपा की सरकार बनने के बाद इसकी रफ़्तार और तेज हो गई है,

देवांगन को जनता का समर्थन मिला और जनता ने इस बार निगम में महापौर भाजपा का बनाने का संकल्प भी लिया।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments