आरपीएफ की मुस्तैदी से ट्रेन में यात्री का चोरी पर्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 


प्रबल छत्तीसगढ़  बिलासपुर । यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।        

                इसी संदर्भ में दिनांक 30.01.25 को गाड़ी संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस के एस-01 कोच में यात्रा कर रही एक महिला का पर्स बिरसिंहपुर से घुनघुटी के मध्य चोरी हो गया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा ट्रेन में कार्यरत् आरपीएफ के अनुरक्षण दल के प्रधान आरक्षक आर.एस.पाठक एवं आरक्षक संदीप को दी गई | इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये उनके द्वारा ट्रेन में  गहनता से खोज-बिन करते हुए उसी गाडी के टॉयलेट से छिपे  आरोपी आशीष उर्फ गोलू गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र-29 वर्ष साकिन बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म0प्र0) को उक्त महिला के चोरी किये गये पर्स के साथ पकड़ा गया | अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाना शहडोल को सुपुर्द करने पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 170,126,135(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


🔷  बिलासपुर

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments