व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर कालेज कलर बनने मची होड़

 


द्वितीय दिवस  रहा शिवम और मधुरम का ज़ोर

रविशंकर पैकरा की ऊंँची छलांग और भारती ठाकुर की तूफानी रफ्तार, क्रीड़ा प्रतियोगिता में किया शानदार कब्जा 

बिलासपुर स्थित उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में आज वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के द्वितीय सोपान के द्वितीय दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया। आज सुबह की पाली की शुरुआत 800 मीटर की दौड़ से हुई, जिसमें शिवम निकेतन के रोशन पटेल प्रथम, मधुरम के दिग्विजय सिंह द्वितीय सुंदरम के राजेश खैरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात महिला एवं‌ पुरुष वर्ग 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें महिला वर्ग में मधुरम निकेतन की भारती ठाकुर ने फर्राटा भरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सत्यम की ज्ञानदेवी तथा शिवम की रूकमणी पैंकरा ने प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में  मधुरम के दिग्विजय प्रथम,शिवम के रविशंकर द्वितीय तथा सुंदरम के डमरूधर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में मधुरम के दिग्विजय एवं भारती ठाकुर ने बाजी मारी।तो वहीं त्रिकूद के दोनों वर्गों में शिवम निकेतन से रविशंकर एवं रूकमणी ने कब्ज़ा किया। भाला फेंक में पुरुष वर्ग में सत्यम के  दीपक राय तो महिला वर्ग में शिवम की  रूकमणी पैंकरा ने सर्वाधिक दूरी तक भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद में पुरुष वर्ग में शिवम निकेतन के रविशंकर पैकरा और महिला वर्ग में मधुरम की भारती ठाकुर ने अपना लोहा मनवाया। 


      आज के पूरे खेल में सुनील राव,अमित तिवारी, सुभाष त्रिपाठी, राकेश बाटवे, स्वर्णिम शुक्ला, अमृता मिश्रा, धनीराम यादव एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की भूमिका


निभाई।

 आज के समस्त खेलों के दौरान प्राचार्य प्रो मीता मुखर्जी, बी एड प्रभारी  प्रीति तिवारी,  डॉ छाया शर्मा,डॉ नीला चौधरी, अंजना अग्रवाल, सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर डॉ सलीम जावेद, डॉ विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, डॉ गीता जायसवाल, श्रीमती निधि शर्मा एवं‌ संतोषी फर्वी आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहें।

      इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

        

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments