कोरबा पुलिस द्वारा नागरिकों के लिए अलर्ट – फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह से सतर्क रहें

 


कोरबा आज दिनांक 30/1/25को सुबह करीब 8:00 बजे अंबिकापुर में एवं दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर के मंगला रोड, 36 मॉल के पास एक शिक्षक के साथ फर्जी पुलिस बनकर लूट करने की घटनाएं सामने आई हैं।

घटना का विवरण:अंबिकापुर घटना: दो बाइक में सवार चार अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति को रोका और स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि आगे लूट की घटना हुई है।उन्होंने प्रार्थी से सोने के आभूषण चेक कराने के बहाने उतरवा लिए और वापस देने का झांसा देकर फरार हो गए।बिलासपुर घटना: यही तरीका अपनाते हुए शिक्षक के साथ भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

नागरिकों के लिए सतर्कता संदेश:

किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना सोना, नकदी या कीमती सामान न दिखाएं या न सौंपें।

 असली पुलिसकर्मी हमेशा पहचान पत्र और आधिकारिक वाहन के साथ होते हैं। संदेह होने पर तुरंत 112 डायल करें।

 अगर कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर तलाशी या चेकिंग की बात करे तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें।

ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें।

कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।

कोरबा पुलिस

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments