गांजा परिवहन करते 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार



थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड फ्लाई ओव्हर ब्रीज के नीचे कुष्ठ रोग अस्पताल लालपुर पास आरोपियों को पकड़ा गया गांजा के साथ रंगे हाथ

एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे 10.105 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये किया गया है जप्त।

विवरण - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End  एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 31.01.25 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड फ्लाई ओव्हर ब्रीज के नीचे कुष्ठ रोग अस्पताल लालपुर पास कुछ व्यक्ति खड़े है, जो अपने बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है।  जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुशांत बेहरा, अभय सिंह बघेल एवं स्वास्तिक पाठक होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सुशांत बेहरा, अभय सिंह बघेल एवं स्वास्तिक पाठक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.105 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 22/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी01. सुशांत बेहरा पिता विक्का बेहरा उम्र 26 साल निवासी ग्राम चुमड़ीघाई पोस्ट पुरूषोत्तमपुर थाना पुरूषोत्तमपुर जिला गंजाम उडीसा

02. अभय सिंह बघेल पिता धरमपाल सिंह बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रिमारी पोस्ट हाजा थाना पनवार जिला रींवा (म.प्र.)।3. स्वास्तिक पाठक पिता रामेन्द्र पाठक उम्र 20 साल निवासी ग्राम रामबाग पोस्ट पटियारी थाना पनवार जिला रींवा (म.प्र.)।कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश शर्मा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. जसवंत सोनी, वीरेन्द्र भार्गव, आर. तुकेश निषाद एवं मुनीर रजा तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. राजेन्द्र प्रसाद गौतम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments