आज मिलेंगे 10 नगर निगम को महापौर, आज सजेगा ताज,देखे और क्या है खास,,,,

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज यानि 15 फरवरी को आने वाले हैं। सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। बता दें कि, बीते 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत पर मतदान हुआ था। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद EVM खोली जाएंगी और गिनती शुरू हो जाएगी। बता दें कि, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 72.33 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इनमें से पुरुष 73.26 और महिलाएं 71.75 प्रतिशत है। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5 हजार 970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं। नगर पालिकाओं में मतदाताओं की बात की जाए तो 2200525 पुरुष और 2273232 महिला मतदाता हैं।


रायपुर नगर निगम: भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे के बीच मुकाबला


दुर्ग नगर निगम: बीजेपी की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू के बीच मुकाबला


राजनांदगांव नगर निगम: भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच टक्कर


अंबिकापुर नगर निगम: कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की और भाजपा की मंजूषा भगत के बीच मुकाबला


कोरबा नगर निगम: बीजेपी की संजू देवी राजपूत Vs कांग्रेस की उषा तिवारी के बीच टक्कर


जगदलपुर नगर निगम: बीजेपी के संजय पांडेय और कांग्रेस के मलकीत सिंह के बीच मुकाबला


रायगढ़ नगर निगम: बीजेपी के जीवर्धन चौहान और कांग्रेस की जानकी काटजू के बीच टक्कर


धमतरी नगर निगम: बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा Vs विजय गोलछा के बीच मुकाबला


बिलासपुर नगर निगम: बीजेपी की पूजा विधानी Vs कांग्रेस के प्रमोद नायक के बीच टक्कर


चिरमिरी नगर निगम: बीजेपी के रामनरेश राय VS कांग्रेस के विनय जायसवाल के बीच मुकाबला

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments