कोरबा नगर निगम एवं अन्य नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 2 व 3 मार्च को"

 


कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं मतदाताओं के आशीर्वाद से मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद अब नव-निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।


इस शुभ अवसर पर नगर निगम कोरबा के महापौर एवं पार्षदों के साथ-साथ अन्य नगरीय निकायों के अध्यक्षों एवं पार्षदों का भी शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी एवं केबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा:

नगर पंचायत, पाली

दिनांक: 2 मार्च 2025

स्थान: मंगल भवन, पाली

समय: प्रातः 11:00 बजे

नगर पंचायत, छुरी

दिनांक: 2 मार्च 2025

स्थान: सांस्कृतिक मंच, इंदिरा चौक, छुरी

समय: दोपहर 1:00 बजे

नगर पालिका, बाँकी मोगरा

दिनांक: 2 मार्च 2025

स्थान: बजरंग चौक, बाँकी मोगरा

समय: दोपहर 3:00 बजे

नगर पालिका, दीपका

दिनांक: 2 मार्च 2025

स्थान: नगर पालिका प्रांगण, दीपका

समय: अपराह्न 4:00 बजे

नगर पालिक निगम, कोरबा

दिनांक: 3 मार्च 2025

स्थान: सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड, कोरबा

समय: दोपहर 3:00 बजे

इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments