मोडिफाई सायलेंस लगे 35 बुलेट वाहनों के विरूद्ध रायपुर पुलिस कार्यवाही। 5000-5000 हजार रूपये का लगाया गया जुर्माना



यातायात रायपुर 21 फरवरी 2025पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार दोपहिया वाहन में तेज आवाज करने वाले मोडिफाई सायलेंस लगाकर चलने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो में चेकिंग पाइंट लगाकर विशेष अभियान चलाते हुए मोडिफाई सायलेंसर लगे 35 बुलेट वाहनों को पकड़कर जप्ती किया गया एवं मोटरयान अधिनियम के तहत 5000-5000 हजार रूपये फाईन कांटकर मोडिफाई सायलेंसर जप्त किया गया। बता दे कि कुछ बुलेट वाहन चालक लापरवाही पूर्वक अवैध तरीके से फोडिफाई सायलेंसर लगाकर चलते है तथा सड़क पर चलते समय अचानक फटाके की आवाज निकालने लगते है जिससे दूसरे वाहन चालकों में भय एवं डर का माहौल व्याप्त हो जाता है, कुछ वाहन चालक अचानक तेज आवास से घबराकर अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिस पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर विशेष अभियान चलाते हुए 35 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत वाहन जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments