कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,फर्जी मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार


कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,फर्जी मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी फर्जी सिम को अन्य लोगों को बेचते थे जिनका उपयोग साइबर फ्रॉड में होता था आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 1 फिंगर स्कैनर बरामद


संक्षिप्त विवरण कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा (भा.पु.से.) एवं सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी द्वारा कटघोरा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में संचालित मोबाइल सिम विक्रेताओं व एजेंटों की जांच की गई।

जांच के दौरान सामने आए तथ्यों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी, धवईपुर, डुडगा, कटघोरा सहित अन्य स्थानों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी  मोबाइल सिम जारी करने के लिए फिंगर स्कैनर का इस्तेमाल करते थे और धोखे से एक ही व्यक्ति के फिंगरप्रिंट को तीन-चार बार स्कैन कर कई सिम कार्ड जारी कर लेते थे। इन फर्जी सिम कार्डों को मोटी रकम में बेचा जाता था, जिससे साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता था। प्रारंभिक जांच में करीब 2,000 फर्जी सिम जारी कर बेचे जाने की जानकारी सामने आई है।जप्त सामग्री

✅ 7 मोबाइल फोन

✅ 1 फिंगर स्कैनर

✅ 53 ब्लैंक मोबाइल सिम कार्ड

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ आर्यन डिक्सेना

2️⃣ नंद किशोर डिक्सेना

3️⃣ धीरेंद्र यादव

4️⃣ शिवम श्रीवास

5️⃣ नरेश यादव

6️⃣ प्रयाग डिक्सेना

7️⃣ चित्रांश अनंत

8️⃣ प्रदीप यादव

सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 318,(4), 336(3), 340(2), 316(5), 3(5 )BNS एवं 66(C) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस की अपील कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि—

अपने आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अनधिकृत मोबाइल सिम विक्रेता को न दें।

यदि कोई आपसे आधार कार्ड या बायोमेट्रिक डेटा लेकर मोबाइल सिम जारी करने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।*

फर्जी मोबाइल सिम का उपयोग साइबर अपराधों में किया जाता है, जिससे आम नागरिक ठगी का शिकार हो सकते हैं। सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दें।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कटघोरा पुलिस व साइबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments