शिवरीनारायण मेला में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही


शिवरीनारायण मेला में एक राय होकर पीट-पीट कर हत्या कारित करने वाले 03 आरोपी सहित 09 विधि से विरूद्ध संघर्षरत बालक शामिल

आरोपियों द्वारा मामूली विवाद को लेकर एक राय होकर बेल्ट, चाकू से मारपीट करते हुए युवक को उतारा मौत के घाट


आरोपियों (1) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड परप्रकरण में शामिल 09 विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गयानाम आरोपी 01. अनुराग पटेल पिता शीतल पटेल निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 19 थाना थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा02. धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव पिता संतोष वैष्णव निवासी भटगावं फोकटपारा शनि मंदिर के पास थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ03. पीयूष यादव पिता मोहन यादव निवासी वार्ड नं. 14 शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा

नाम मृतक दीपेश बर्मन निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाठापाराशिवरीनारायण पुलिस द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उचित पुलिस बल ड्यूटी लगाया गया है तथा असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही हैमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.02.2025 को शाम मृतक दीपेश बर्मन निवासी मोहतरा द्वारा अपने साथियों के साथ शिवरीनारायण मेला देखने आया था करीबन रात्रि 08:30 बजे चौपाटी महिला गार्डन मेला परिसर शिवरीनारायण के पास अपने दोस्त के पास आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान आरोपी अनुराग पटेल, धनराज दउर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव एवं उसके अन्य साथियों के साथ मामूली बात को लेकर वाद विवाद हो गए जिसे आरोपियों एवं उनके साथियों द्वारा मृतक एवं उनके साथियों को अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मृतक एवं उनके साथियो के द्वारा गाली गलौच देने से मना किये तो आरोपियों द्वारा तुम लोग हम लोगो को मना करने बाले कौन होते हो कहकर एक राय होकर गाली गलौच करते हुए बेल्ट हाथ मुक्का से ताबड तोड मारपीट करने लगे इसी बीच आरोपियों द्वारा अपने अन्य नाबालिग साथियों को बुला लिया और मृतक को चाकू से जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किये जिससे मृतक को गंभीर चोट आये। मृतक के भाई को घटना के संबंध में सूचना मिला तो तत्काल घटना स्थल पहुंचा और बीच बचाव करने लगे तो उसे भी सभी आरोपियों द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट किया कुछ देर बाद आरोपियों द्वारा वहां से भाग गया।

मृतक के भाई व उसके साथियों द्वारा मृतक दीपेश बर्मन को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल  ले गये डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया। जिसकी सूचना शिवरीनारायण पुलिस को मिलने पर विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी सागर पाठक द्वारा दल बल के साथ अस्पताल पहुंचा और मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांघ पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण में डॉक्टर साहब से शार्ट PM रिपोर्ट लिया गया जिसमें मृतक को गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया।प्रकरण की विवेचना कम में *SDOP चांपा  यदुमणी सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा घटना स्थल मेला परिसर गया घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर *आरोपी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव, पीयूष यादव* को उसके सकुनत से पकडा जिसको घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट, चुडा एवं चाकू से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना बताया जाने पर आरोपी 01. अनुराग पटेल 02. धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव 03. पीयूष यादव के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.02.2025 को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण में शामिल 09 विधि से संघर्षरत बाल अपचारियों को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण कोरबा भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक जेपी गुप्ता, उप निरीक्षक मनोहर लाल सिंहा थाना प्रभारी पामगढ़, विनोद जाटवर थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी जांजगीर, प्रआर विवेक सिंह सायबर सेल, एवं थाना शिवरीनारायण से सउनि प्रमोद महार, नरेंद्र शुक्ला, नीलमणी कुसुम, प्रआर विजय निराला, तारिकेश पाण्डेय, किशोर दीवान, शिवनदन जलतारे गौरी शंकर कौशिक, छगन साहू आरक्षक विकाश शर्मा, द्वारीका साहू, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, प्रवीण साहू, विवेक सिंह ठाकुर, बृजेश कुमार, लक्ष्मीकांत लहरे, दिलीप सांण्डे, मनोज रत्नेश तथा सायबर टीम आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शाहबाज खान, प्रदीप दुबे   साहू, महेंद्र राज, प्रवीण साहू का सराहनीय कार्य रहा है।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments