बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया माता परमेश्वरी महोत्सव!

 


बालको देवांगन समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ माता परमेश्वरी महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ माता परमेश्वरी की कलश यात्रा से किया गया कलश यात्रा मंदिर के प्रांगण से होते हुए उत्सव वाटिका पर समाप्त हुई इसमें महिलाओं और पुरुषों ने अपने परिधानों में सुसज्जित होकर गाने बजे और माता परमेश्वरी की जय कारो कि मधुर ध्वनि के साथ शोभायात्रा निकाली गयी!माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना व आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया! महिलाओ के गायन द्वारा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयोँ के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष डोमन लाल देवांगन एवं अध्यक्षा  तनु प्रिया देवांगन  ने अपने उदबोधन से समाज का मार्गदर्शन किया ! सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें बच्चों द्वारा तबला वादन, गीत ,संगीत शानदार नित्य प्रस्तुत किया गया महिलाओं के द्वारा मनमोहक लोक नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात शिक्षा कला और संगीत के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु पुरस्कृत किया गया! पूर्व अध्यक्ष हरीश देवांगन एवं अध्यक्षा किरण देवांगन बीते वर्ष के सराहनीय कार्यकाल के लिए प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया ! कार्यक्रम का संचालन लोकेश देवांगन द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन श्री अर्जुन देवांगन द्वारा किया गया!

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments