भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जिला पंचायत अध्यक्ष चयन हेतु पर्यवेक्षकों की सूची जारी की

 


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चयन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह निर्णय संगठन की मजबूती और जिला पंचायतों में समुचित नेतृत्व चयन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।


प्रदेश भाजपा द्वारा जारी सूची में 33 जिलों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये पर्यवेक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन कर उचित नेतृत्व चयन में योगदान देंगे।




प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जारी इस आदेश में रायपुर जिले के लिए श्री शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार के लिए श्रीमती रुक्मणी चौधरी, गरियाबंद के लिए श्री सुरेंद्र पटनाईक, महासमुंद के लिए श्री जगन्नाथ पाणिग्रही, धमतरी के लिए श्री मनीष साहू, कोरबा जिले के लिए श्री धर्मलाल कौशिक सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया गया है। इसी तरह, अन्य जिलों के लिए भी अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है।


इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी भाजपा प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश राम रोहरा द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से दी गई है।


भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने वाला कदम बताया है।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments