एमजीएम विद्यालय बालको में विदाई समारोह सम्पन्न

 


एमजीएम उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। बहुत ही गरिमामय माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


 

सर्वप्रथम 11वीं  के छात्रों द्वारा 12 वीं के छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात  फॉदर  सन्नी जॉन जो की इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे उन्हें मंच पर आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । 

अनेक रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक खेल रखे गए थे।विद्यालय की तरफ से सभी वरिष्ठ छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

बच्चों को उनकी प्रतिभा और कार्य के आधार पर अनेक वर्गों में चुना गया जिसमें ऑलराउंडर कृतिका , टीचर्स पेट इशिता, मिस्टर एमजीएम दिव्यांशु ,मिस एमजीएम पलक चुनी गई जिन्हें सम्मानित किया गया ।


प्राचार्य  ने अपने उद्बोधन मेंबच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उत्तरोत्तर उन्नति करते रहने व अपने माता-पिता का नाम रौशन  करने की बातें कहीं ।अपने बड़ों का आदर सम्मान करते हुए सही रास्ते पर चलते हुए अपने लक्ष्य प्राप्त करने व अपनी जिम्मेदारी निभाने की बातें कही। 

अंत में हेड बॉय, हेड गर्ल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के सभी गतिविधियों को बताते हुए सभी शिक्षक शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किए व अपने किए गलतियों की माफी मांगते हुए भावुक बातों से सभी की आंखें नम कर दी।

 कार्यक्रम पश्चात सभी को भोजन करा  कार्यक्रम की गतिविधि का समापन किया गया।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments