संवेदनशील पुलिसिंग तहत के जन-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का जिला यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा प्रयास

 


बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे की मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत सघन चालानी कार्यवाही किया जा रहा है वहीं पर संवेदनशील पुलिसिंग के तहत सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नही धारण करके वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना को देखते हुए और ऐसे दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से आहत व्यक्तियों की मानवीय क्षति को ध्यान में रखते हुए "पुलिस पेट्रोल पंप" के पास पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों एवं आम जरूरतमंद नागरिकों को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की हाथों हेलमेट का वितरण किया गया।



            विदित हो कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दुर्घटनाएं, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से वाहन चालन करने वाले वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होते है एवं कई बार गंभीर घायलों की मृत्यु भी हो जाती है एवं इस दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु का कारण हेलमेट धारण न कर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों की सिर में गभीर चोट होती है।

           अतः समस्त नागरिकों से अपील किया गया है कि दो पहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से आई एस आई मार्क के अच्छे क्वालिटी के हेलमेट का धारण अवश्य करें। इसी क्रम में समस्त पेट्रोल पंप के संचालकों से भी अनुरोध किया गया है कि बिना हेलमेट के वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों को वाहनों में बिल्कुल पेट्रोल ना दिया जाए ताकि लोगों में हेलमेट के प्रति जन जागरूकता व्यापक रूप से बन सके और हेलमेट धारण न करने और यातायात नियमो का उल्लघन करने से आकस्मिक, अनायास, अचानक एवं असमय सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की आकस्मिक मृत्यु को रोका जा सके।

              साथ ही पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के द्वारा आम नागरिकों से यह भी अपील किया गया है कि जन सहयोग से ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगों को जो हेलमेट खरीदने में सक्षम नहीं है और नियमित रूप से अपने कार्यस्थल पर जाने हेतु वाहनों का उपयोग करते हैं उन्हें जन सहयोग के माध्यम से यथा संभव हेलमेट का वितरण किया जाए एवं यातायात नियमों के उल्लंघन कर वाहन चालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में जान जोखिम में डालने वाले व्यक्तियों की मानवीय क्षति को रोकने हेतु जागरूक किया जावें।

              राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार "हेलमेट वितरण अभियान" के तहत विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों को हेलमेट का वितरण जिला यातायात पुलिस बिलासपुर एवं विभिन्न जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है 

           इस हेलमेट वितरण अभियान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिव चरण परिहार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, एस आई राज सिंह सहित पुलिस के अधिकारी व जवान एवं पुलिस पेट्रोल पंप के कर्मचारी सहित आम नागरिक गण उपस्थित थे।

Author

Arambh Suddi Kannada News True Newses And Stories Telecasting

Experienced journalist focused on global news, trends, and untold stories — with a commitment to accuracy and impact.

0/Post a Comment/Comments